Loading...
अभी-अभी:

अभिनेता जैकी श्रॉफ का आज है जन्मदिन, पहली ही फिल्म ने कर दिया था सुपरहिट

image

Feb 1, 2020

मुंबईः बॉलीवुड में अपने दमदार अंदाज के लिए फेमस होने वाली जैकी श्रॉफ का आज जन्मदिन है। आपको बता दें कि उनका जन्म 1 फरवरी 1957 को हुआ था और आज वह 63 साल के हो चुके हैं। उन्हें बॉलीवुड में जग्गू दादा के नाम से जाना जाता है। आप सभी को बता दें कि जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को लातूर (महाराष्ट्र) में हुआ था और आज भी उनके फैंस प्यार से उन्हें 'जग्गू दादा', 'जग्गा' और 'भीडू' भी कहते हैं। जैकी श्रॉफ के पिता 'काकाबाई हरिभाई श्रॉफ' गुजराती थे और इनकी मां हुरुनिसा (शादी के बाद 'रीता') तुर्की की रहने वाली थी। वहीं जैकी श्रॉफ का पूरा नाम 'जयकिशन काकुभाई श्रॉफ' है।

फिल्मों में आने से पहले जैकी श्रॉफ ने की थी मॉडलिंग

आपको बता दें कि डायरेक्टर सुभाष घई ने फिल्म 'हीरो' में जैकी श्रॉफ का नाम 'जैकी 'रखा था और लातूर के बाद जैकी श्रॉफ का परिवार मुंबई के मालाबार हिल इलाके के 'तीन बत्ती' एरिया में रहता था। कहा जाता है फिल्मों में आने से पहले जैकी श्रॉफ ने मॉडलिंग भी की थी और उसे ही देखने के बाद एक्टर देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म 'स्वामी दादा' में रोल दिया था। आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ को लीड एक्टर के रूप में सुभाष घई ने फिल्म 'हीरो' में लांन्च किया था, उनके अपोजिट मिनाक्षी शेषाद्रि ने भी फिल्मों में करियर इसी फिल्म से शुरू किया था और दोनों उसके बाद फेमस हो गए। फिल्म 'हीरो' की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ ने 'अंदर बाहर' 'जूनून' और 'युद्ध' जैसी सफल फिल्में की और साल 1986 में जैकी श्रॉफ ने 'कर्मा' फिल्म भी की जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। उसके बाद एक समय ऐसा आया जब वह सबसे अधिक सकरी लेने वाले एक्टर बन गए। उन्हें उनकी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' दिया जा चुका है। आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपनी लम्बे समय से गर्लफ्रेंड रही आएशा श्रॉफ से शादी की और अब उनकी एक बेटी कृष्णा और एक बेटा टाइगर श्रॉफ है। जिनमे टाइगर फिल्मों में एक्टिव हैं।