Loading...
अभी-अभी:

मेगा बजट फिल्म मणिकर्णिका के टेक्नीशियन के बिलों का भुगतान करेंगी कंगना रनोट

image

Nov 30, 2018

कंगना रनोट की मेगा बजट फिल्म मर्णिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी की रानी का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो चुका है हालांकि फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग दूसरे एक्टर्स के साथ फिल्मसिटी में चल रही थी लेकिन, टेक्नीशियन्स और जूनियर आर्टिस्ट को पेमेंट नहीं किए जाने की वजह से शूटिंग को बीच में रोक दिया गया है सूत्रों के अनुसार, यूनियन को पता चला है कि जूनियर आर्टिस्ट और टेक्नीशियन जो फिल्म में काम कर रहे हैं उनका लगभग 1-2 करोड़ रुपए का पेमेंट बाकी है प्रोड्यूसर ने उन्हें भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसलिए यूनियन के मेम्बर्स ने टेक्नीशियन को शूटिंग करने से मना कर दिया।

कंगना नजर रखेंगी मैटर पर

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है और मेकर्स इसकी शूटिंग जल्दी पूरी करना चाहते हैं टीम पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रही है और कंगना और प्रोड्यूसर कमल जैन हर चीज पर नजर रख रहे हैं जब कंगना से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि-मैं भोपाल में 'पंगा' की शूटिंग कर रही हूं। मैं इस मेटर को देखूंगी और मेरे क्रू का पेमेंट बकाया नहीं रहेगा सभी ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और अगर टेक्नीशियन्स और आर्टिस्ट का पेमेंट डिले होता है तो ये पूरी तरह अनैतिक है।

पहले भी विवादों में रही है फिल्म

मर्णिकर्णिका फिल्म कई कारणों की वजह से चर्चा में रही है फिल्म उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब ओरिजनल डायरेक्टर क्रिश की जगह कंगना का नाम डायरेक्टर के रूप में सामने आया था बाद में कंगना ने कहा था कि वे डायरेक्टर का क्रेडिट शेयर कर रही हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म में कुछ सीन डायरेक्ट किए है। हालांकि ऐसी खबरें थी कि टीम के साथ कुछ डिफरेंस होने के बाद क्रिश ने फिल्म छोड़ दी।

सोनू सूद ने छोड़ दी थी फिल्म

इसके बाद सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद फिर से फिल्म चर्चा में आई। सोनू सूद ने अपने हिस्से की शूटिंग करने के बाद फिल्म छोड़ दी तब कंगना ने कहा था कि सोनू कंगना के डायरेक्शन में काम नहीं करना चाहते और उनकी डेट्स का भी प्रॉब्लम था उन्होंने अपनी डेट्स सिंबा को दे दीं थीं कंगना चाहती थीं कि सोनू शूटिंग के बाद कुछ और सीन की शूटिंग करें ऐसी खबरें भी हैं कि सूद को आधा पेमेंट भी मिल गया था लेकिन, उन्हें जीशान अयूब के द्वारा रिप्लेस कर दिया गया फिल्म के मेकर्स ऐसा कह चुके हैं कि यह सबसे महंगी वीमेन ओरिएंटेड फिल्मों से एक है। इस फिल्म पर अब तक 125 करोड़ रुपए लगाए जा चुके हैं और कंगना को इसके लिए 12-14 करोड़ रुपए दिए गए हैं।