Sep 23, 2025
कोलकाता में बारिश का कहर: सात की मौत, शहर जलमग्न
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश और करंट लगने की घटनाओं में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात, मेट्रो, और ट्रेन सेवाएं ठप हो गई हैं। कोलकाता नगर निगम के अनुसार, दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में बारिश की तीव्रता अधिक रही, जहां कुछ ही घंटों में 332 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
जलभराव और यातायात ठप
बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट, और इकबालपुर जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। गरिया कामदहारी में 332 मिमी और जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिससे करंट लगने की घटनाएं बढ़ीं। मेट्रो और रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है। बुधवार तक पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, और बांकुड़ा में भारी बारिश हो सकती है।
दुर्गा पूजा पर असर
बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों को भी प्रभावित किया है। कई पूजा पंडाल जलमग्न हो गए, और कुछ जगहों पर पंडाल उखड़ गए। घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं।