Loading...
अभी-अभी:

फिल्म धूम के चौथा संस्करण में खलनायक की मुख्य भूमिका में नज़र आयेगे किंग खान

image

Aug 4, 2018

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाते नजर आ सकते हैं बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा अपनी सुपरहिट फिल्म धूम का चौथा संस्करण बनाने जा रहे हैं धूम सीरीज की फिल्मों में खलनायक की मुख्य भूमिका होती है धूम में जॉन अब्राहम धूम 2 में ऋतिक रौशन और धूम 3 में आमिर खान ने काम किया था चर्चा थी कि धूम 4 में सलमान खान खलनायक का किरदार निभा सकते हैं अब चर्चा हो रह है कि ‘धूम 4’ में शाहरुख खान विलेन का रोल निभाएंगे।

आदित्य चोपड़ा इन दिनों आमिर खान को लेकर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान बना रहे हैं फिल्म के फस्र्ट लुक रिलीज के साथ ही आदित्य धूम 4 की आधिकारिक घोषणा भी कर देंगे ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दीवाली पर रिलीज होने वाली है इसलिये फिल्म का फस्र्ट अब जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि फिल्म धूम 4 जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी, जहां शाहरुख खतरनाक स्टंट करते भी दिखेंगे शाहरुख से पहले फिल्म में सलमान खान, रणवीर सिंह का नाम भी जोड़ा गया था लेकिन निर्माता की खोज शाहरुख खान पर आ कर ही रुकी है।