Oct 17, 2018
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्मिता पाटिल ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक फिल्में दी हैं अपनी अदाकारा से उन्होंने फैंस के दिलों में जगह बना ली थीं वह आज भी फैंस की दिलों में जिंदा हैं स्मिता का मात्र 31 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था यह खबर सुनते ही बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ गई थी आपको बता दें आज 17 अक्टूबर 1955 को स्मिता पाटिल का जन्म हुआ था उनके इस खास दिन पर उनके जीवन का किस्सा है जो शूटिंग के वक्त हुआ था वह आपसे शेयर करने जा रहे हैं।
शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल के मेकअप आर्टिस्ट दीपिक सावंत एक दिन एक्टर राज कुमार का मेकअप कर रहे थे उस वक्त अचानक से स्मिता राज कुमार के मेकअप रूम में चली जाती है और देखती है कि राज कुमार अपना मेकअप लेट कर करा रहे हैं यह अंदाज स्मिता को बहुत पसंद आया इसके बाद से स्मिता ने भी इस तरह का मेकअप कराने की जिद की।
वहीं स्मिता ने दीपक से वादा लिया की वह एक दिन लेटकर उनका मेकअप जरूर करेंगे आपको बता दें स्मिता की मौत के बाद मेकअप आर्टिस्ट दीपक ने उनका पूरा मेकअप कर उन्हें दुल्हन की तरह सजाया था। आपको बता दें, स्मिता पाटिल की मौत इतनी कम उम्र में चाइल्ड बर्थ कॉम्प्लिकेशंस के कारण हुईं थीं। उस वक्त राज बब्बर इवेंट में गए थे। जब तक वह लौटे तब तक स्मिता की तबीयत बहुत खराब हो गईं थीं।