Sep 3, 2018
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के जरिये घर-घर में मशहूर अभिनेत्री एरिका फर्नांडीज और शाहिर शेख अक्सर अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं गौरतलब है कि पिछले दिनों शाहिर और एरिका को लेकर चर्चा हो रही थीं कि इन दोनों ने सगाई कर ली है हालांकि ऐसा कुछ नहीं है।
इससे पहले भी शाहिर और एरिका की इस तरह की कई खबरें आ चुकी हैं हालांकि ये दोनों हमेशा ही अपने रिश्तो को लेकर चुप्पी साधे रहते हैं पिछले दिनों हुए एक इंटरव्यू में एरिका ने कहा कि वह और शाहिर सिर्फ अच्छे दोस्त है इससे बढ़कर कुछ नहीं है बता दें कि कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में शाहिर ने देव और एरिका ने डॉ सोनाक्षी का किरदार निभाया था।
इस शो एक माध्यम से एरिका और शाहिर को टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान मिली खास बात यह है कि फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं और हमेशा इन दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं अब एक बार फिर यह जोड़ी काफी चर्चा में चल रही हैं दरअसल हाल ही में शाहिर ने इंस्टाग्राम पर एरिका के नए शो कसौटी ज़िंदगी की 2 का नया प्रोमो जारी किया जिसके बाद से ही दोनों लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं।
इस प्रोमो में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खान नजर आ रहे हैं इसके अलावा शो के अभिनेता पार्थ समथान और एरिका भी नजर आ रही हैं इस प्रोमो को जारी करते हुए शाहिर ने लिखा कि Wow looking superb.. it’s gonna break all records. All the best @iamejf @ektaravikapoor #kasutizindagiki एरिका और शाहिर अक्सर एक साथ कई पार्टीज में भी नजर आ चुके हैं खैर, अब ये तो वक्त ही बताएगा कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं।







