Loading...
अभी-अभी:

शादी की टेंशन में बंधीं तापसी पन्नू: उदयपुर में बॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी!

image

Mar 26, 2024

Taapsee Pannu's wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए से शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 मार्च को मैथियास बोए और तापसी पन्नू शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनके परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ये शादी हुई. शादी उदयपुर में हुई.

दोनों ने चुपचाप विवाह कर लिया

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की तैयारियां 20 मार्च से शुरू हो गई थीं. तापसी पन्नू और मैथियास बो अपना खास दिन अपने करीबी लोगों के साथ बिताना चाहते थे। वे नहीं चाहते थे कि इस शादी पर मीडिया का ध्यान जाए, इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी शादी की घोषणा नहीं की। दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की।

शादी में कौन शामिल हुआ?

शादी में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और कनिका ढिल्लन शामिल हुए। तापसी पन्नू के 'थप्पड़' के सह-अभिनेता पावेल गुलाटी ने शादी की तस्वीर साझा की। जहां एक्टर अभिलाष थपियाल भी मौजूद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी जल्द ही मुंबई में एक पार्टी देंगी।

 

Report By:
Author
ASHI SHARMA