Loading...
अभी-अभी:

दुर्भाग्य से मेरा दो बार तलाक हो चुका है, मुझे नहीं पता कारण : दीपशिखा नागपाल

image

Feb 7, 2019

आप सभी जानते ही हैं कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल केशव अरोड़ा से अलग हो गयी हैं और दोनों का अब तलाक हो गया है ऐसे में इस एक्स जोड़ी ने एक बहुत बड़ी लड़ाई के बाद 2016 में तलाक के लिए दायर किया था और उस समय, एक्ट्रेस ने केशव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी वहीं तलाक के लिए अर्जी देने के बाद भी दोनों साथ में ही रहे थे लेकिन दोनों के झगड़े कभी खत्म नहीं हुए।

टिपिकल मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉगं करती है दीपशिखा

वहीं हाल ही में अपने तलाक के बारे में बात करते हुए दीपशिखा ने कहा दुर्भाग्य से मेरा दो बार तलाक हो चुका है मुझे नहीं पता कि इसका क्या कारण है लेकिन मैं लोगों को आंकना नहीं चाहती इन सबके बावजूद मैं अब भी प्यार और शादी में विश्वास करती हूं क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार से आती हूं मुझे टिपिकल मिडिल क्लास परवरिश में पाला गया और इस तरह से मुझे रिश्तों को महत्व देना सिखाया गया।

बचपन में ही खोया पूरा परिवार

जब मैं छोटी थी, मैंने अपने पिता, माता और भाई को खो दिया अगर मैं परिवार की बात करूं तो वह केवल मैं और मेरे बच्चे हैं मैं हमेशा अपने पति के साथ खड़ी रही लेकिन जब तक आपके पति आपका समर्थन नहीं करते आप 'अर्धांगिनी' (आधी आत्मा) हैं, लेकिन यह केवल पत्नियों का काम नहीं है बल्कि पति को भी उनका साथ देना चाहिए आप सभी को बता दें कि इन दिनों वह टीवी शो अर्धांगिनी में नजर आ रहीं हैं और इस शो के प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने यह सब कहा।