Feb 7, 2019
राजेश निम्भोरकर - खण्डवा में सब इंस्पेक्टर को गोली मारने वाले मामले का खण्डवा एसपी ने खुलासा किया खण्डवा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है बुरहानपुर के अजाक पुलिस थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के के अग्रवाल को खण्डवा हरसूद मार्ग पर ग्राम रजुर के पास 5 फरवरी के की शाम अज्ञात बाईक सवार हमलावरों ने गोली मारी थी यह गोली सब इंस्पेक्टर की कमर के निचले हिस्से में लगी थी चूंकि सब इंस्पेक्टर के के अग्रवाल पूर्व में ए टी एस में पदस्थ रहते हुए, सिमी मामले में कार्य किया था इस वजह से खण्डवा पुलिस इस मामले को संवेदनशील मान कर , गहन जांच में जुटी थी लेकिन मामला सब इंस्पेक्टर के के अग्रवाल के कैरेक्टर से जुड़ा निकला।
अवैध सम्बन्धों को लेकर हुई हत्या
खण्डवा एस पी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार, 57 वर्षीय के के अग्रवाल के 26 वर्षीय महिला शांति बाई लोधी निवासी ग्राम सोनपुरा से अवैध सम्बन्ध थे इस महिला के ओमनारायण बलाही से भी अवैध सम्बन्ध थे इस बात को लेकर महिला शांति बाई और सब इंस्पेक्टर के के अग्रवाल के बीच विवाद भी हुआ था चूंकि सब इंस्पेक्टर द्वारा दबाव बनाकर, महिला को बार बार अवैध संबंध बनाने के लिए बुलाया जाता था जिससे परेशान होकर महिला ने सबइंस्पेक्टर की हत्या की साजिश रचि।
योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या
शांति बाई के प्रेमी ओमनारायण एवम राजकुमार बलाही ने सगिरुद्दीन से पिस्टल खरीदकर, योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार हरसूद रोड पर सब इंस्पेक्टर के के अग्रवाल को गोली मारी थी। इस मामले में हरसूद पुलिस ने आरोपी महिला सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।