Loading...
अभी-अभी:

फिल्म “स्त्री” पर भारी पड़ी “यमला पगला दिवाना फिर से”

image

Aug 31, 2018

फिल्म – यमला पगला दीवाना फिर से

कलाकार - धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, जॉनी लीवर

निर्देशक - नवानियत सिंह

जॉनर - कॉमेडी

रेटिंग - 3*

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दो फिल्मों ने दस्तक दी हैं पहली राजकुमार राव और श्रध्दा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री दूसरी धर्मेन्द्र, बॉबी और सनी देओल स्टारर फिल्म यमला पगला दिवाना फिर से बता दें कि इस फिल्म से पहले इसकी दो सीक्वल आ गए हैं यह तीसरी फिल्म है तो चलिए एक बार फिर पिता बेटों की जोड़ी क्या दर्शकों का जीतेगी दिल एक नजर डालते है फिल्म रिव्यू पर।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी तीन किरदारों को केंद्र में रखते हुए बनाई गई हैं इस फिल्म में धर्मेन्द्र एक बार फिर अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं फिल्म में सनी देओल एक वैद्य के किरदार में है जिसका नाम है वैद्य पूरन फिल्म में वैद्य पूरन के भाई के रोल में बॉबी देओल हैं जिसका नाम काला हैं धर्मेन्द्र जयंत परमार के किरदार में हैं।

क्या है फिल्म की स्टोरी

फिल्म में वैद्य पूरन एक नामी शख्सियत है जिसका लोग सम्मान करते हैं तो वहीं इसके विपरित काला को कोई पसंद नहीं करता उम्र होने के बावजूद उसकी शादी में कई अड़चनें आ रही हैं वह इलाके में एक लोफर के नाम से जाना जाता हैं जयंत परमार पेशे से वकील हैं जिनका मिजाज बेहद रंगीन हैं पूरन के पास एक ऐसा रामबाण फॉर्मूला है जो हर बीमारी को ठीक करने की शक्ति रखता हैं इसे चुराने के लिए एक बिजनेस मैन लग जाता हैं वहीं फिल्म में कृति की एंट्री होती हैं।

क्या है फिल्म में ट्विस्ट

लेकिन फिल्म का ट्विस्ट तब आता है जब ये माफिया पूरन पर अपना ही फॉर्मूला चुराने का आरोप लगता हैं क्या पूरन इस आरोप को झूठा साबित कर पाएगा पूरन के इस फॉर्मूले को क्या चुराने में कामयाब होगा?  ये सब देखने के लिए आपको करना होगा सिनेमाघरों का रुख।

दमदार पहलू

फिल्म कॉमेडी के मामले में दर्शकों को हंसाने में कामयाब हैं एक बार फिर धर्मेन्द्र, बॉबी और सनी की तिगड़ी कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आ रही हैं फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी ने अच्छा अभिनय किया हैं। कृति भी अपने किरदार के साथ इंसाफ करती नजर आ रही हैं।

कमजोर पहलू

फिल्म की कहानी पर ओर ज्यादा मेहनत की जा सकती थी फिल्म के निर्देशन में और ज्यादा मेहनत की जा सकती थी फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने में असमर्थ साबित हो सकती हैं।

देखें या नहीं

कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शक एक बार ये फिल्म जरुर देख सकते हैं।