Loading...
अभी-अभी:

Bollywood/अक्षय कुमार ने की CISF जवानों की हौंसला अफजाई, कही ये बात...

image

Jun 25, 2020

लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिता रहे अक्षय कुमार अपने घर पर भी फिल्मों की स्क्रिप्ट्स में व्यस्त हैं। वहीं समय समय पर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी वीडियो साझा करते रहते हैं। बता दें कि, अक्षय कुमार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को शुक्रिया कहा है। आप देख सकते हैं इस शेयर किये गए वीडियो में अक्षय कहते हैं कि 'सीआईएसएफ के जवानों से आप लोग भी मिले होंगे। वो लोग एयरपोर्ट की सिक्योरिटी पर होते हैं। मेट्रो की सिक्योरिटी पर होते हैं और कई जगह की सिक्योरिटी पर होते हैं। आज इस महामारी के समय पर सीआईएसएफ प्रशासन की मदद करने में फ्रंट लाइन पर लगी हुई है।

लोगों की मदद के लिये दिन रात जुटी सीआईएसएफ
इसके अलावा अक्षय आगे कहते हैं कि 'सीआईएसएफ दिन रात जुटी हुई है चाहे मास्क बांधना हो, खाना बांटना हो या प्रोटेक्टिव गियर को बांटना हो, सुबह शाम ये लोग लगे हुए रहते हैं और इसकी वजह से भगवान ना करे उन्हें इंफेक्शन हो सकता है। उनके परिवार को भी हो सकता है लेकिन फिर भी वो अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं।' इसी के साथ अक्षय कहते हैं कि 'शायद हम उनकी बात कहते नहीं लेकिन आज मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमें उन पर कितना गर्व है और उनके इस प्रयास को मैं सैल्यूट करता हूं। मैं उनका धन्यवाद भी करता हूं कि सच है आप हैं तो हम घर पर सुरक्षित हैं। हाथ जोड़कर आप सबका धन्यवाद। 

अक्षय के वीडियो पर सीएसआईएफ ने किया ट्वीट
इसके अलावा अक्षय के इस वीडियो को साझा करते हुए सीएसआईएफ ने ट्वीट किया कि 'हम अक्षय कुमार का आभार व्यक्त करते हैं इस प्रोत्साहन के लिए।निश्चित रूप से यह सीआईएसएफ के कोरोना वारियर्स को पूरे समर्पण के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित करेगा.. शुक्रिया।