Mar 25, 2017
इंदौर। नगर निगम द्वारा स्मार्ट शहर के चलते की जा रही अतिक्रमण की कार्यवाही के विरोध में रहवासियों ने नारेबाजी की। मच्छी बाजार के रहवासी काफी संख्या में मिलकर मानव श्रृंखाला बना कर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने में लगे है। लेकिन विरोध के बाद भी नगर निगम द्वारा बियाबानी, गणेशगंज में रोड चौड़ीकरण में बाधक मकान हटाने की कार्यवाही किये जा रहे है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली और अन्य शहरों में भी विकास कार्य हुए है, लेकिन जिस तरह नगर निगम इंदौर में तोड़फोड़ कर रही है, ऐसी तोड़फोड़ देश में कहीं भी नहीं हुई होगी। साथ ही रहवासियों ने नगर निगम अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर नगर निगम द्वारा तोड़ फोड़ की जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इस आंदोलन में कांग्रेसी कार्यकताओ ने भाग लिया।