Loading...
अभी-अभी:

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : मंत्री भार्गव ने वॉक को दिया हरी झण्डी

image

Oct 1, 2017

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी में आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण मंत्री गोपाल भार्गव ने वृद्धों के लिए एक वॉक का आयोजन किया गया जिसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस वॉक में हजारों की संख्या मे वृद्ध जन शामिल हुए। इस वॉक की थीम उम्र के पार चलें थी। इस वॉक के दौरान पुराने जमाने के गाने बजाए गए और फूलों की वर्षा कर वृद्ध जनों का स्वागत किया गया।

इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव भावुक हो गए उन्होने एक बुजुर्ग महिला के साथ नाश्ता किया, इस दौरान उन्हें अपनी मां की याद आ गई और वे अपने आंसू नहीं रोक पाए।

उन्होने कहा कि आज कई वर्षों बाद उन्हें सुख और आनंद की अनुभूति हुई उन्होने कहा कि 18 साल पहले उनकी मां की मौत हो गई थी, लेकिन जिस तरह अपने हाथों से इन बूढ़ी दादी ने खिलाया मुझे ऐसा लगा कि मेरी मां और दादी मिल गई।