Loading...
अभी-अभी:

कोरिया से परमाणु परीक्षणों को लेकर संपर्क में है अमेरिका : टिलरसन

image

Oct 1, 2017

बीजिंग (एजेंसी) : कोरिया प्रायद्वीप के गतिरोध को दूर करने के लिए अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ प्रारंभिक बातचीत शुरू होने के संकेत दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि अमेरिका उत्तर कोरियाई सरकार से उसके मिसाइल व परमाणु परीक्षणों को लेकर सीधे संपर्क में है व उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की संभावनाएं टटोल रहा है।

शनिवार को चीन यात्रा पर पहुंचे टिलरसन ने कहा कि दो-तीन माध्यमों से बात आगे बढ़ाकर हम देख रहे हैं कि उत्तर कोरिया किस तरह से अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम छो़ड़ सकता है। चीन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद बीजिंग में अमेरिकी राजदूत के निवास पर टिलरसन ने कहा कि हम अंधेरे में नहीं हैं। इस बीच उत्तर कोरिया ने भी राजधानी प्योंगयांग में लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात कर दी हैं। अमेरिका की ओर से आ रहे सैन्य कार्रवाई के संकेतों के बीच उत्तर कोरिया अपनी सुरक्षा के बंदोबस्त पुख्ता कर रहा है। इसके चलते उसने सनुम-डोंग स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर से मिसाइलें निकालकर उन्हें प्योंगयांग में तैनात किया है।

मिसाइलों के स्थान परिवर्तन की जानकारी अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खुफिया अधिकारियों को अपने सूत्रों से मिली है। जिन मिसाइलों को तैनात किया गया है वे लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-12 या ह्वासोंग-14 हो सकती हैं। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों को आशंका है कि सत्तारू़ढ़ वर्कर्स पार्टी की वर्षगांठ के मौके पर उत्तर कोरिया दस अक्टूबर को कोई बड़ा परीक्षण या घोषणा कर सकता है। अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सेना का युद्धाभ्यास उधर युद्ध के कगार पर पहुंचे कोरियाई प्रायद्वीप में एक बार फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया है।

अमेरिका की प्रशांत क्षेत्रीय कमान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि युद्धाभ्यास में पहली बार कम दूरी की वायुसेना की हमले और बचाव की प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया।