Loading...
अभी-अभी:

33 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान, मजदूर और वकील पहुंचे भोपाल

image

Jan 14, 2018

**भोपाल।** जहां पूरा देश मकर संक्राति के पर्व मे उत्सव मना रहा है, तो वहीं किसान, मजदूर और वकील अपनी 33 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाने के लिये साश्रटांग करते हुये भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि 100 किलो मीटर से भी ज्यादा दूरी रायसेन के पास उदयपुरा से किसान , मजदूर गौ-सेवक और वकील सड़क रास्ते से साश्रटांग करते हुये भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचे हैं, इनकी 33 सूत्री मांगें हैं, जिन्हें सरकार से मनवाना चाहते हैं। **अाश्वासन नहीं मिला तो करेंगे भूख हड़ताल...** इनकी मुख्य मांगों में किसान भावान्तर योजना, आरक्षित वर्ग के मजदूर, किसानों के बच्चों को ही सिर्फ आरक्षण प्रदान किया जाये, अधिवक्ता , पत्रकार , प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, इसी तरह की इन सभी की 33 सूत्री मांगें हैं, जिन्हें वे सरकार से पूर्ण कराने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल वे गुफा मंदिर पहुंचकर अपनी यात्रा को समाप्त करेंगे और फिर मुख्यमंत्री से मिलेंगे सभी ने कहा है अगर इनसे मुख्यमंत्री नहीं मिलते हैं, औऱ इन्हें कोई आश्वासन नहीं मिलता है, तो वे भूख हड़ताल करेंगे।