Loading...
अभी-अभी:

पार्टी की पकड़ मजबूत करने कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

image

Jan 14, 2018

**रायगढ़**। कांग्रेस पार्टी अपनी जीत व छत्तीसगढ़ में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए पदयात्रा निकालने जा रही है। यह पदयात्रा रायगढ़ जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसपंर्क करने के अलावा कार्यकर्ताओं से सीधे मिलकर चुनाव के समय अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए निकल रही है। **पांच दिनों में लगभग 70 किमी की दूरी...** युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व खरसिया विधायक की 18 से लेकर 22 जनवरी तक निकलने वाली पदयात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सहित सभी बड़े कांग्रेसी नेता शामिल होंगे, साथ ही साथ इस पदयात्रा में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है, कि जिले की पांच विधानसभा सीटोंं से जुड़े क्षेत्रों में इसका असर हो। इसके अलावा एक दिन में 12 से 17 किमी दूरी तय कर यह पदयात्रा दूसरे पड़ाव तक पहुंचेगी और पांच दिनों में लगभग 70 किमी की दूरी तय करेंगे। **18 से प्रारंभ 22 जनवरी को होगा समापन...** इस संबंध में प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि पदयात्रा की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को भी अलग-अलग ड्यूटी पर लगाने के अलावा जिस रूट से पदयात्रा गुजरेगी। वहां भी पार्टी के लोगों को अलग-अलग जिम्मदारियां दी गई हैं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं से मिलकर एकजूटता दिखाने का मौका दिया जाएगा और सभी रूट पर मतदाताओं से मिलने के लिए भी विशेष तैयारियां की गई है। उनका कहना है कि 18 जनवरी से निकलने वाली यह पदयात्रा 22 जनवरी को नंदेली में समाप्त होगी। नंदेली में स्व नंदकुमार पटेल के समाधी स्थल पर पदयात्रा समाप्ती से पहले एक आमसभा भी आयोजित की जा रही है।