Loading...
अभी-अभी:

अब नहीं लगा सकेंगे शहर के चौराहों पर जन्मदिन-बधाई के बैनर

image

Jan 11, 2018

**जबलपुर।** शहर में अब 12 जनवरी के बाद चौराहे या बिजली के खंभों पर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाओं के पोस्टर-बैनर लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित हो जाएगा। यदि कोई इस प्रकार के पोस्टर बैनर लगाता है, तो उस पर धारा 144 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह सख्त निर्णय जिला प्रशासन ने बुधवार शाम कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में लिया है। **गंदगी करने वालों पर भी होगी कार्रवाई...** इस बैठक में नगर निगम आयुक्त, सभी एएसपी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है, कि स्वच्छता अभियान के तहत शहर में गुटखा-पान खाकर थूकना, पाॅलिथिन का उपयोग करना और बैनर पोस्टर लगाने पर कार्रवाई की जाए। **बैनर फाड़ने पर हुआ था विवाद...** गौरतलब है कि हाल ही में मालवीय चौक में जन्मदिन की शुभकामनाओं के बैनर फाड़ने के मामले में राजनैतिक दलों में विवाद भी हुआ था, और मामला थाने तक पहुंच गया था। वहीं नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को भी सफलता नहीं मिल पा रही थी। जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अपर कलेक्टर ने शहर के जनप्रतिनिधियों, जनता और व्यापारियों से भी अपील की है, कि शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें। इस बैठक में हैरानी की बात यह भी रही कि इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था, लेकिन मात्र शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाणेष्वर महावर ही पहुंचे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि स्मार्ट सिटी के सांसद, विधायक और पार्षद केंद्र और राज्य सरकार के अभियानों को कितनी गंभीरता से लेते हैं।