Loading...
अभी-अभी:

गैस टंकी आवंटन नहीं होने पर उपभोक्ता उतरे सड़कों पर

image

Jan 11, 2018

**बुरहानपुर**। नेपानगर की गैस उपभोक्ताओं ने गैस वितरण नहीं होने के चलते आज नेपानगर का मुख्य मार्ग जाम कर दिया। उपभोक्ताओं का आरोप है, कि सहकारी उपभोक्ता संस्थान द्वारा एक माह पूर्व गैस का पैसा लेने के बाद 1 माह तक भी डिलीवरी नहीं की जा रही है, जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में आज आम उपभोक्ता लामबंद होकर सड़कों पर उतर आए उपभोक्ताओं द्वारा सड़कों पर गैस की टंकी रखकर चक्का जाम कर दिया गया, हल्के बल प्रयोग के बाद नेपानगर पुलिस द्वारा मुख्य मार्गो को खुलवाया गया ।जाम के दौरान गैस उपभोक्ताओं ने प्राथमिक उपभोक्ता भंडार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। **एक माह पूर्व गैस बुकिंग का पैसा लिया जा रहा पर आवंटन समय पर नहीं...** उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि संस्थान द्वारा एक माह पूर्व गैस बुकिंग का पैसा ले लिया जा रहा है, उसके एवज में 1 माह पूर्व बुक की गई गैस बुकिंग वाले उपभोक्ताओं को भी गैस टंकियों का आवंटन नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने संस्थान के मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि संस्थान के कर्मचारियों द्वारा भरी गैस की टंकी की कालाबाजारी की जा रही है, एवं आम उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। गैस उपभोक्ता द्वारा भरी टंकी नहीं मिलने के विरोध में मुख्य मार्ग पर टंकियां रख कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद नेपानगर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उपभोक्ताओं को तितर-बितर किया गया। **इनका कहना है...** सहकारी उपभोक्ता भंडार के प्रबंधक सुनील कामले द्वारा उपभोक्ताओं को बताया कि संस्थान की वित्तीय स्थिति दयनीय होने के चलते गैस की डिलेवरी समय पर नहीं हो पा रही है लेकिन शीघ्र ही गैस उपभोक्ताओं को इस परेशानी से निजात मिल जाएगी।