Loading...
अभी-अभी:

अस्पतालों में खून के सौदागर हो गए सक्रिय

image

Aug 26, 2017

सतना : जिला अस्पताल में खून के सौदागर सक्रिय हैं। जरूरत मंद को देख इन दलालों की बांछे खिल जाती हैं। ये अपने शिकार की तलाश में हर रोज मंडराते रहते हैं। आज इनके चंगुल में एक गरीब मरीज फिर फस गया। जिससे खून दिलाने के एवज में 3 हजार रुपए झटक लिए।

दरअसल मझगवां से आए पीड़ित राजकुमार का ऑपरेशन होना था, जिसे खून की जरूरत थी और उसी के इंतजाम में पिता भटकते हुए एक आशा कार्यकर्ता के पास पहुंच गया। फिर क्या था, आशा कार्यकर्ता ने उस दलाल से परेशान पिता को मिलवा दिया, पहले से परेशान पिता को 3 हजार रुपए में खून दिलवाने की बात दलाल ने कही और बेबस पिता ने पैसे दलाल को दे दिए।

पिता को अस्पताल परिसर में इंतजार करने को बोल वहां से आशा कार्यकर्ता व दलाल फरार हो गए हैं। परेशान पिता उन दलालों को ढूंढ़ रहा हैं, वहीं बेटा अस्पताल में दर्द से कहार रहा हैं। इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधक ने चुप्पी साध रखी हैं और कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया हैं।