Loading...
अभी-अभी:

आंगनबाड़ी केन्द्रों में नहीं पहुंच रहा पोषण आहार

image

Apr 5, 2017

सागर। जिले के ग्राम सिंहपुर में दो महीने से मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण आहार नहीं पहुंच रहा है। जानकारी के मुताबिक इस गांव के कुल 37 कुपोषित बच्चों के लिेए खोले गए आंगनबाड़ी केन्द्र में 2009 से पोषण आहार नहीं पहुंच रहा है। जबकि आंगनबा़ड़ी केन्द्र के अधिकारियों का कहना है कि जिले के सभी केन्द्रों में पोषण आहार पहुंच रहा है।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि पिछले दो महीने तक परिवहन के जरिए तीतरपानी केन्द्र में पोषण आहार पहुंचाया गया था। लेकिन ठेकेदार टोल टैक्स बचाने के लिए पोषण आहार नहीं ला रहे हैं। द्रोपति ठाकुर के मुताबिक महिला बाल विकास कार्यालय देवरी से 300 रुपए खर्च कर पोषण आहार की बोरियां लाते हैं। सुपरवाइजर भी आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण नहीं करते। महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया का कहना है कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हर महीने पोषण आहार पहुंचा रहा है। यदि किसी को शिकायत है तो हमसे शिकायत करेे।