Loading...
अभी-अभी:

आबकारी चालान घोटाले के आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

image

Sep 5, 2017

इंदौर : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े 42 करोड़ के आबकारी चालान घोटाले में अब ऊपर से आए दबाव के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं। यही वजह हैं कि इस घोटाले में फंसे ठेकेदारों की दुकान दोबारा नीलाम की जाने की तैयारी हो गई हैं।

साथ ही इंदौर पुलिस ने एफआईआर के आधार पर दोषी फरार ठेकेदारों पर 10 -10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हैं। अब  इस पूरे मामले में 12 से अधिक शराब ठेकेदारों को आरोपी बनाया गया हैं, जिसमें से विभाग ने सबसे पहले राहुल चौकसे पर कार्रवाई करते हुए देवगुराडिया क्षेत्र की तीन दुकानों की नीलामी होगी। दुकान लगभग 5 करोड़ रुपए में ठेके पर गई थी।

वहीं अब इस पूरे मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आबकारी घोटाला से सबंधित आरोपी विदेश भागने की तैयारी कर रहे हैं। इसी को देखते हुए इंदौर पुलिस ने सभी एयरपोर्ट को लुक आउट नोटिस जारी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।