Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर कार एक्सीडेंट

image

Aug 20, 2017

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीती रात सुपर कॉरिडोर पर एक लग्जरी कार हादसे का शिकार हो गई। कार में सात युवक और युवतियां सवार थे। इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। दमकलकर्मियों ने घायलों को गाड़ी का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। गाड़ी से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिला है। एरोड्रम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार की दरमियानी रात सुपर कॉरिडोर पर पुलिस चेकिंग पाइंट के पास ही एक कार का जोरदार एक्सीडेंट हो गया। वाहन में सात युवक-युवतियां सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन हादसा इतना गंभीर था कि सभी घायल वाहन में बुरी तरह से फंसे हुए थे। बाद में दमकल कर्मियों और पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला। सभी घायलों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि मामला शराब पीकर वाहन चलाने का नजर आ रहा है। गाड़ी से महंगी शराब, सिगरेट और सिगार पड़े मिले हैं। एरोड्रम पुलिस थाना प्रभारी भी नशे में कार चलाने की बात से इनकार नहीं कर रहे हैं।