Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में स्थापित गणेश प्रतिमा का होगा मुंबई में विसर्जन 

image

Sep 5, 2017

इंदौर : देश के साथ जिले में भी गणेश उत्सव का आज आखरी दिन हैं। जहां मुंबई में भव्य जुलूस के साथ गणेश जी को अंतिम विदाई दी जा रही हैं, वहीं इंदौर में भी मुंबई की तर्ज पर गणेश जी को भव्य विदाई दी जा रही हैं और ऐसा ही नजारा देखने को मिला इंदौर के पालदा चौराहे पर।

जी हां इंदौर के पालदा चौराहे पर मुंबई से लाकर गणेश जी की स्थापना की गई थी। वहीं अब उनका विसर्जन भी भव्य तरीके से मुंबई के समुद्र में ही होगा। बताया जा रहा हैं कि इंदौर में भव्य गणेश प्रतिमाओं की स्थापना पालदा चौराहे से ही हुई हैं। यही पर सबसे पहले गणेश जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई थी और उसी के तहत पूरे इंदौर में गणेश जी की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना होने लगी।

विसर्जन के पहले जिस तरह से भगवान गणेश का भव्य चल समारोह मुंबई में गणेश भक्तों के द्वारा किया जाता हैं, वैसा ही चल समारोह इंदौर में पालदा के राजा का किया जाता हैं और इस चल समारोह में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। चाहे इसमें क्षेत्र के बच्चे हो या फिर बुजुर्ग सभी लोग शामिल होकर भगवान गणेश को अंतिम विदाई देते हैं और अगले वर्ष जल्द आने की कामना करते हैं।