Loading...
अभी-अभी:

इलेक्ट्रिक वायर गोदाम में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ राख

image

Aug 27, 2017

इंदौर : पोलोग्राउंड इलाके के इलेक्ट्रिक वायर गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। गोदाम में भीषण आग लगने के कारण करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से बना इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया है। आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दमकल के दो कर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दमकल कर्मियों का कहना है कि आग भयानक लगी थी जिसके चलते उन्हें इस आग को बुझाने के लिए करीब चार घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एक फायरकर्मी को कांच से चोट लग गई। वहीं दूसरा फायरकर्मी जहरीले धुएं की चपेट में आकर बेहोश हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि इस गोदान में प्लास्टिक और केबल का बहुत सारा सामना था जो जलकर खाक हो गया। इस भवन के कई हिस्से हैं जो आग के कारण प्रभावित हुए हैं।