Loading...
अभी-अभी:

एक दिन से कुछ नहीें होगा, हर रोज करें सूर्य नमस्कार: सीएम

image

Jan 12, 2018

भोपाल। हाल ही में मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में पहुंचकर स्कूली बच्चों को संबोधित किया। और साथ ही बच्चों को सूर्य नमस्कार का महत्व समझाया। सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने संबोधन में सूर्य नमस्कार के बारे में कहा कि एक दिन सूर्य नमस्का करने से कुछ नहीं होगा। जरूरत है तो इस बात की कि इसको रोज आदत में लाया जाए। अपने बयान के अंतिम शब्दों में उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति स्वस्थ रहे इसीलिए भी सूर्य नमस्कार बहुत जरूरी है। सभी लोगों को नियमित व्यायाम करना चाहिए, य​ह सेहत के लिए फायदेमंद साबित ​होता है। गौरतलब है कि सीएम शिवराज आज सुबह लाल परेड मैदान प​हुंचे जहां हजारों की तादाद में स्कूली बच्चे मौजूद थे। वहां सीएम ने योगा भी किया और उसका महत्व भी समझाया। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ सांसद आलोक संजर , जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ , मंत्री दीपक जोशी , और महापौर आलोक शर्मा , और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के बाद आज ​सीएम भावन्तर योजना की राशि वितरण करने अन्न योजनाओं के लोकार्पण करने दोपहर 12 बजे पुलिस ग्राउंड पहुंचेगे 2बजे तक इस आयोजन में शामिल रहेंगे।