Loading...
अभी-अभी:

एमपी बोर्ड की लापरवाही से रिजल्ट में अनुपस्थित रही छात्रा

image

May 16, 2017

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंड़ल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक छात्रा को परीक्षा में उपस्थित होने के बाद भी रिजल्ट में उसे अनुपस्थित दिखा दिया गया। जिसके बाद से छात्र और उसके परिजन परेशान है। लिहाजा अपनी परेशानी को लेकर उन्होने कलेक्टर से गुहार लगाई है। दरअसल भेड़ाघाट मे रहने वाली छात्रा अंकाक्षा चड़ार ने इस वर्ष 12 की परीक्षा दी। जिसमें वो हर परीक्षा मे शामिल हुई थी, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंड़ल ने छात्रा अंकाक्षा को एंकाउंट के पेपर में अनुपस्थित दिखा दिया। छात्रा की माने तो वो गुरुनानक स्कूल से नियमित कक्षा की छात्र थी और परीक्षा के दौरान उसका सेंटर नचिकेता स्कूल मे था, वो हर पेपर मे शामिल भी हुई। कलेक्टर ने भी माना कि छात्रा के रिजल्ट में लापरवाही की गई है लिहाजा जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जाँच कर तुरंत छात्रा का रिजल्ट ठीक करवाने के निर्देष दिए गए है।