Loading...
अभी-अभी:

एसिट अटैक मामले में स्वराज एक्सप्रेस की ख़बर का असर, आरोपी गिरफ्तार

image

May 16, 2017

टीकमगढ़। एसिट अटैक मामले में स्वराज एक्सप्रेस की ख़बर का असर हुआ है। पुलिस ने खबर चलने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की थी। लेकिन स्वराज एक्सप्रेस पर खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद टूटी। दरअसल जिले के पाचेर गांव में रहने वाली पूजा असाटी पर रात 8 बजे तेजाब से हमला किया गया था। 3 अप्रैल 2017 को जब बाह ईसानगर से पाचेर किराने का सामान लेकर स्कूटी से घर जा रही थी, तभी आदिवासी बस्ती के पास आरोपी जग्गू लिटोरिया ने अपने 2 साथियों महेश तिवारी और लोकेंद्र यादव से तेजाब डलवाया था जिसमे पूजा बुरी तरह से जलकर घायल हो गई थी। परिजन ने थाने में आरोपियों के नामजद रिपोर्ट की थी, लेकिन पुलिस ने अज्ञात का मामला दर्ज कर मामले को दबाने की कोशिश में थे। स्वराज एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रमुखता से दिखा कर पुलिस की पोल खोली। तब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की नींद टूटी और आरोपियो पर 326 और 34 के तहत मामला दर्ज किया।  घटना का मुख्य आरोपी जग्गू लिटीरिया ने 20 हजार रुपया में इन लोगों को तेजाब डालने की सुपारी दी थी। जिसमे 10 हजार पहिले और 10 हजार बाद में देने का सौदा तय हुआ था। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है।