Loading...
अभी-अभी:

एसएएफ के 2 जवान सस्पेंड, वसूली का वीडियो हुआ था वायरल

image

Sep 20, 2017

ग्वालियर : रेत के ट्रकों से भिंड जिले में वसूली करने वाले एसएएफ के जवानों को सस्पेंड कर दिया गया। चंबल आईजी उमेश जोगा ने रिश्वत लेने वाले वीडियो में सामने आए आरक्षकों के नाम स्पष्ट किए थे। इन जवानों में साहूकार यादव व राजेश कुमार को डीआईजी एसएएफ ने सस्पेंड कर दिया।

दरअसल 7 सितंबर को गौरई नाके पर एसएएफ के सिपाही प्रत्येक ट्रक से अंदर जाने के लिए रुपए लेते रहे और थाना प्रभारी रामबाबू यादव का नाम ले रहे थे। तभी शिवपूजन नाम के व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर ली। 8 सितंबर को यह रिकॉर्डिंग मोबाइल से वायरल कर दिया।

जिसके बाद चंबल रेंज की पुलिस और एसएएफ पुलिस हरकत में आ गई थी। जिसके बाद एसएएफ के डीआईजी संजय सिंह के समाने ये मामला संज्ञान में आया और उन्होनें तत्काल एसएएफ जवान साहूकार यादव व राजेश कुमार सस्पेंड कर दिया हैं।