Loading...
अभी-अभी:

कर्ज में डूबे मध्यप्रदेश के 3 किसानों ने की आत्महत्या

image

Jun 13, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 घंटे के भीतर तीन किसानों ने खुदकुशी कर ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बाद अब राजधानी से सटे होशंगाबाद और विदिशा जिले में किसानों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम ग्राम भैरोपुर में किसान माखनलाल लौवंशी ने कर्ज और जमीन बिकने से परेशान होकर खेत में आम के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक माखनलाल लौवंशी (65 वर्ष) तड़के चार बजे घर से घूमने का बोल कर निकले थे। सुबह 6 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनका शव फांसी पर लटका हुआ है, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक मृतक किसान ने कुछ दिन पहले ही 2.50 एकड़ खेत बेचकर बैंक और साहूकारों से लिया कर्ज चुकाया था। मृतक किसान ने अपनी जमीन भाई के बेटे को 9 लाख रुपये में बेची थी। मृतक किसान पर करीब 6 लाख का कर्ज था, लेकिन जमीन बिकने से वह पूरी तरह टूट गए थे।