Mar 25, 2017
भोपाल। राजधानी में स्मार्ट रोड निर्माण को लेकर बना गतिरोध नगर निगम की कार्रवाई के बाद खत्म हो गया है। नगर निगम ने पुलिस व्यवस्था के साथ आज बाणगंगा इलाके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी है। कार्यवाही की शुरूआत में पुलिस, नगर निगम और प्रशासन को थोड़ा विरोध झेलना पड़ा। लेकिन बाद में कार्यवाही तसल्ली से कर ली गई। पूरे मामले में नगर निगम की कार्यवाही कहीं न कहीं सवाल भी खड़े कर रही हैं। क्योंकि जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया, इस जगह पर कोर्ट से स्टे दिया गया था। लेकिन स्टे को दरकिनार करते हुए यह कार्यवाही की गई है। जबकि मामले की सुनवाई 30 मार्च को होने जा रही है। अधिकारी भी कहीं न कहीं बचते ही नजर आ रहे है।