Loading...
अभी-अभी:

गुमटियों में दुकान लगाकर काम करने वाले जूता व्यापारियों को मिलेगी पक्की दुकान

image

May 26, 2017

भोपाल। नगर निगम ने न्यू मार्केट के जूता मार्केट को हटाकर स्मार्ट सिटी के लिए आरक्षित जमीन के पास व्यापारियों को शिफ्ट कर दिया है। जल्द ही नगर निगम इन व्यापारियों को स्मार्ट जूता बाजार की सौगात देने जा रहा है। यह जूता बाजार स्मार्ट सिटी एरिया में ही बनेगा। बाद में इन गुमठीधारियों को नगर निगम स्मार्ट सिटी में पक्की दुकाने बनाकर देगा। निगम इन दुकानदारों से जमीन की कीमत नहीं वसूलेगा वह केवल दुकानदारों से दुकान की लागत ही लेगा। इससे सालों से न्यूमार्केट में गुमटियों में दुकान लगाकर काम करने वाले जूता व्यापारियों को पक्की दुकानें मिल जायेगी।