Loading...
अभी-अभी:

एक जून से शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफी-2017 का आगाज

image

May 26, 2017

नई दिल्ली। मिनी वर्ल्डकप के नाम से जानी जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी-2017 एक जून से शुरू होने वाली है। मिनी वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ का टेस्ट जैसी पहचान रखने वाले इस टूर्नामेंट का अपना इतिहास रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब लोगों के दिमाग पर चैंपियंस ट्रॉफी का जोश छाने वाले है। इंग्लैंड में होने वाली इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में आठ टीमें खिताब जीतने के लिए आमने-सामने हैं। गत विजेता भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा। चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को होगा।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पूरा शेड्यूल
जून 1 (गुरुवार) - इंग्लैंड vs बांग्लादेश ( ओवल, 3.00pm IST)
जून 2 (शुक्रवार) - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड ( एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 3 (शनिवार) - श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका ( ओवल, 3.00pm IST)
जून 4 (रविवार) - भारत vs पाकिस्तान ( एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 5 (सोमवार) - ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश ( ओवल, 6.00pm IST)
जून 6 (मंगलवार) - इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड ( कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 7 (बुधवार) - पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका ( एजबेस्टन, 6.00pm IST)
जून 8 (गुरुवार) - भारत vs श्रीलंका ( ओवल, 3.00pm IST)
जून 9 (शुक्रवार) - न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश ( कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 10 (शनिवार) - इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया ( एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 11 (रविवार) - भारत vs दक्षिण अफ्रीका ( ओवल, 3.00pm IST)
जून 12 (सोमवार) - श्रीलंका vs पाकिस्तान ( कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 14 (बुधवार) - पहला सेमीफाइनल (A1 vs B2) ( कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 15 (गुरुवार) - दूसरा सेमीफाइनल (A2 vs B1) ( एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 18 (रविवार) - फाइनल ( ओवल, 3.00pm IST)