Loading...
अभी-अभी:

चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का स्वराज एक्सप्रेस ने किया स्टिंग

image

Oct 15, 2017

भोपाल : प्रदेश में चेक पोस्ट पर अवैध वसूली रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मामला, भोपाल के पास 11 मिल चेक पोस्ट की है। जहां स्वराज एक्सप्रेस कि टीम ने एक स्टिंग किया, जिसमें टीम यह देख रही थी कि चेक पोस्ट होने के बाद भी किस प्रकार से ओवर लोड ट्रक पास किए जाते हैं। चेक पोस्ट पर यह देखकर अधिकारी ही 500 से लेकर 1000 रुपये लेकर उन ट्रकों को आगे बढ़ा देते हैं। हालांकि इस चेक पोस्ट से एक ही नम्बर के चार ट्रक पास होने का भी मामला सुर्खीयों था।

खनिजों का खनन देश की अहम जरूरत है। लेकिन कुछ दशकों से समूचे देश में अवैध खनन की बाढ़ आ गई है। यह कारोबार नेताओं, अफसरों और माफियाओं की मिलीभगत की वजह से एक संगठित अपराध का रूप ले चुका है। प्रदेश में रेत खनन को रोकने के लिये कई प्रकार के उपाय किये जा रहें हैं, पंरतु  भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खदानों के नाम पर हो रही लूट का जम्मेदार चेक पोस्ट भी होता है, क्योकि इन्ही चेक पोस्ट से ही ओवरलोडेड ट्रक को निकाला जाता है। शासन भ्रष्टाचार रोकने के लिए कई  कोशिश कर रही है। जो लगातार नकाम साबित हो रही।