Loading...
अभी-अभी:

चोरी की वारदातों से उड़ी पुलिस की नींद

image

Jan 13, 2018

डिंडौरी। डिंडौरी नगर सहित आसपास के क्षेत्रो में चोरी की बढती वारदात ने डिंडौरी पुलिस की रातो की नींद हराम कर दी थी। चोरी की वारदात बढ़ने से नगर के लोग भी भयभीत थे। तो वही पुलिस गस्त में भी सवालिया निसान लगने लगे थे। पहले, नर्मदा गंज, खनुजा कॉलोनी और अन्य जगहों की चोरी के बाद हरकत में आई पुलिस ने पतासाजी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता हाथ लगी तो खुलासा चौकाने वाला निकला। इस चोरी के खुलासे में २ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा जिनके पास से ३००० नकदी, एक जोड़ी पायल, एक मोटर पम्प और २३ मोबाइल जब्त किये। आरोपियों में एक पूर्व सरपंच सुखदीन सिंह निकला जो मंडला जिले के मोह्गाव थाना के सुड्गाव का था, जो अब सलाखों के पीछे है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर विवेचना शुरू की, जिसके बाद कुछ संदेहियो से पूछताछ करने के लिए पिंटू गुप्ता को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में जिसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया की चोरी के २३ मोबाइल उसने मंडला जिले के सुड्गाव के पूर्व सरपंच सुखदीन गौड़ को २४ हजार में बेचा था। वही पूर्व सरपंच ने भी बेशर्मी की हदें पार करते हुए अपना जुर्म कबूला, और चोरी का माल पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से जब्त कर कार्यवाही की।