Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ा अग्निकांड के बाद कलेक्टर के सख़्त निर्देश

image

Apr 23, 2017

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेेश के छिंदवाड़ा में हुए अग्निकांड के बाद सहकारिता विभाग ने प्रदेशभर में बंद कमरे से कैरोसिन बांटने पर रोक लगा दी है। साथ ही दुकान के 50 फिट के दायरे में ध्रूमपान पर भी प्रतिबंध के निर्देश जारी किये है। इस संबंध में विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये है कि सहकारी उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन को ऐसा करने से रोके और इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाये। गौरतलव है कि शुक्रवार को बारगी में उचित मूल्य की दुकान से कैरोसिन लेते समय आग भड़कने से 13 ग्रामीण जिंदा जल गये थे,  जिसके बाद अब विभाग ने सख्ती दिखाई है।