Jan 10, 2018
विदिशा। गंजबासोदा में शाम 7:00 बजे विदिशा से चल कर गुलाबगंज होते हुए गंजबासोदा के नगर में प्रवेश हुई यह यात्रा पचमा से शुरू हुई जगद्गुरु शंकराचार्य जी की चरण पादुका के दर्शन के लिए नगर के सभी धर्म के लोग एवं नगर के सभी पार्टियों के पदाधिकारी फूल मालाओं से स्वागत करते देखे गए इस यात्रा का मूल उद्देश्य है, कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने धर्म की स्थापना कर नवयुवक को को जगद्गुरु शंकराचार्य जी के बारे में जान सके और जगद्गुरु शंकराचार्य जी की अष्टधातु की मूर्ति महेश्वर में 108 फीट की स्थापित की जाना है।
उस धातु संग्रह के लिए मध्य प्रदेश के सभी नगरों में होते हुए यह यात्रा आज रात्रि में गंजबासोदा में ही विश्राम करेगी और सुबह यह यात्रा सिरोंज लटेरी के लिए रवाना हो जाएगी गंजबासोदा में धातु संग्रह के लिए तांबा एवं पीतल के कलर्स भी मेट किए गए हैं। इस एकात्म यात्रा में नगर के सभी संगठन के लोग एवं गणमान्य नागरिकों ने बढ़चढ़कर जगद्गुरु शंकराचार्य जी के चरण पादुका हो को हार फूल मालाओं से स्वागत किया एवं महात्माओं का भी हर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
यह यात्रा राजेंद्र नगर श्रवण चौराहे होते हुए सावरकर चौक जय स्तंभ बरेठ रोड एवं वापस पुराना बस स्टैंड मानस भवन में विश्राम करेगी इस यात्रा की अगुवाई करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के राजेश तिवारी जी नगर पालिका अध्यक्ष मधुमिता अग्रवाल जी जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजली मनोज यादव जी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं पदाधिकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं नगर मैं जगह जगह द्वार सजाए गए और जगद्गुरु शंकराचार्य जी के चरण पादुकाओं पर फूल-माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
वही श्रवण चौराहे पर भी हिंदू जागरण मंच एवं व्यंजनों ने स्वागत किया सावरकर चौक पर नगर संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया स्वागत चौक पर पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित भावसार एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा खिचड़ी बांटकर हार फूल मालाओं से स्वागत किया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजलि मनोज यादव जी ने जनपद के सीईओ और सरपंच सचिवों ने मुख्य गेट पर हार फूल मालाओं से जगद्गुरु शंकराचार्य जी की चरण पादुकाएं को पुष्पवर्षा कर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। नगर के भजन मंडली कार्यक्रम भी देखा गया वहीं अखाड़ा भी इस दौरान खेला गया अखिलेश आनंद जी महाराज काफी जगह-जगह आर फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। साथ में मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा जी का भी नगर वासियों ने स्वागत किया।