Loading...
अभी-अभी:

मृत्यु भोज नहीं देने पर समाज ने परिवार का किया बहिष्कार

image

Jan 10, 2018

खंडवा। खंडवा जिले के पुनासा ब्लाक के ग्राम नंदाना निवासी एक युवक और उसके परिवार को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। समाज से बहिष्कृत परिवार की शिकायत है की पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए मृत्यु भोज नहीं देने पर समाज ने उसे और उसके परिवार को बहिष्कृत कर दिया है। उसके पूरे परिवार को जाति से बहिष्कार कर उनका हुक्का पानी निमंत्रण बेटी व्यवहार एवं आना जाना बंद कर दिया है। ऐसा कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुँच आवेदन सौंपा पीड़ित युवक ने बताया की, तेईस दिसम्बर को उनके पिता प्रताप प्रजापति का देहांत हो गया था। उनके पिता की अंतिम इच्छा अनुसार उन्होंने मृत्यु भोज न करते हुए उक्त कार्य में लगने वाली राशि दान कर दी थी जिससे समाज वाले खफा है। जिनके द्वारा समाज से बहिष्कृत करते हुए, उनके परिवार पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबन्ध लागू कर दिए गये। और आये दिन विवाद की स्तिथि निर्मित हो रही है। अतः ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावे। पीडित परिवार का आरोप यह भी है की उक्त मामले की शिकायत करने वह नर्मदानगर थाने पहुंचे थे। जहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके परिवार के लोगों के साथ अभद्रता की। इस मामले में अतिरिक्त कलेक्टर का कहना है की, निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।