Oct 11, 2017
ग्वालियर : पुरानी छावनी थाना इलाके में रूद्रपुरा में जमीनी विवाद के चलते एक युवक को जान से मारने की नियत से गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद युवक को ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया हैं।
ग्वालियर की हद में आने वाले पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रूद्रपुरा में जमीनी विवाद को लेकर युवक नरेश कुशवाह को रूद्रपुरा में ही रहने वाले बल्लू व उसके साथियों ने गोली मार दी। घायल युवक के परिवार का आरोप हैं कि हमलावर आरोपी जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा कर उसे जोतने की कोशिश कर रहे थे।
जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पूरे परिवार के साथ एक राय होकर हमला कर दिया। बल्लू ने नरेश पर गोली चला दी। गोली युवक के हाथ में लगी हैं, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया हैं।
गोलीकांण्ड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन इस तरह की वारदात से घायल युवक का परिवार काफी डरा सहमा हुआ हैं।