Loading...
अभी-अभी:

जल्द ही MP के 4 लाख कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता

image

Nov 6, 2017

भोपाल : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही अपने साढ़े चार लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों का एक प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इसके बाद अब मध्यप्रदेश में भी एक प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की तैयारी की जा रही है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी जुलाई 2017 से मिलेगी, जिसका एरियर्स भी दिया जाएगा। इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख कर्मचारियों की सैलरी में एक और वृद्धि हो जाएगी।

वित्त विभाग के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा देंगे। सूत्रों के मुताबिक बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ प्रदेश के पेंशनर्स सहित पंचायत विभाग के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा।

इससे पहले मध्यप्रदेश में सातवां वेतनमान भी दिया जा चुका है। ज्यादातर कर्मचारियों के खाते में आने लगा है। कुछ कर्मचारियों को दिवाली के पहले तो कुछ कर्मचारियों को दिवाली बाद दे दिया गया है।