Loading...
अभी-अभी:

जाति प्रमाण पत्र मामला : मोती को HC का नोटिस जारी

image

Sep 7, 2017

जबलपुर : कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा के भाजपा विधायक मोती कश्यप की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर दायर की गई रिट याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने विधायक मोती कश्यप और उच्च स्तरीय जांच समिति को नोटिस जारी किया हैं।

आदिवासी नेता रामलाल कोल की ओर से दायर की गई रिट याचिका में कहा गया हैं कि विधायक मोती कश्यप अब तक फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ते हुए आ रहे हैं। इस मामले को लेकर पूर्व में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

जिस पर हाईकोर्ट ने मोती कश्यप का चुनाव शून्य घोषित कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी।

इसके बाद याचिकाकर्ता ने नए सिरे से मोती कश्यप की जाति प्रमाण पत्र की शिकायत उच्च स्तरीय छानबीन समिति से की, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी जांच समिति ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। इस पर हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच समिति और भाजपा विधायक मोतीलाल कश्यप को नोटिस जारी किया हैं, साथ ही 4 हफ्तों में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।