Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनीवर्सिटी दीक्षांत समारोह में इस बार आएंगे रामनाथ कोविंद

image

Jan 20, 2018

ग्वालियर। ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा 11 फरवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद भी आएंगे। जिसको लेकर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने समारोह की तैयारियों को लेकर कुलसचिव ने 10 कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस बार दीक्षांत समारोह में 90 कोर्स के छात्रों को 15 फैकल्टी में 50 गोल्ड मेडल दिए जाने हैं। सत्र 2016-17 में 249 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएंगी। इन सब छात्रों को सूचित किया गया है कि वह शोधार्थियों को समारोह में आने के लिए आमंत्रित करें। इसके साथ ही पहली बार लॉ कोर्स वाले छात्रों को भी मिलेगा गोल्ड मेडल। अभी तक लॉ के अंतर्गत केवल एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स के टॉपर्स को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल दिया जाता था। लेकिन एक छात्रा द्वारा दो साल पहले हाईकोर्ट में याचिका लगाए जाने के बाद अब एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स के टॉपर्स को भी गोल्ड मेडल देने का निर्णय लिया है। पहली बार विधि संकाय में दो टॉपर्स को गोल्ड मेडल मिलेगा। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह इस बार भारतीय परिधान में होगा। छात्र कुर्ता पैजामा व छात्राएं साड़ी व सलवार शूट पहनेंगी। अतिथि भी भारतीय परिधान में नजर आएंगे। बहरहाल यूनिवर्सिटी में दीक्षात समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है।