Loading...
अभी-अभी:

कमलाराजा अस्पताल की लापरवाही, प्रसूताओं के बदले इंजेक्शन

image

Jan 20, 2018

ग्वालियर। ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में 50 प्रसूताओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से मामले की लापरवाही ही सबसे बड़ी वजह निकली है। एडीएम और चिकित्सकों की जांच कमेटी की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें यह सामने आया कि नर्स ने डॉक्टरों के मौखिक आदेश मोनोसेफ की जगह एम्पिसिलीन इंजेक्शन लगाए और इतनी जल्दबाजी कर दी कि महिलाओं को रिएक्शन हो गया। कुछ महिलाओं की हालत दूसरी महिलाओं को कांपते देखकर बिगड़ गई। जांच रिपोर्ट को संभागायुक्त बीएम शर्मा को सौंप दिया गया है। अब संभागायुक्त इस मामले में कार्रवाई करेंगें। आपको बता दें कि 30 अक्टूबर की रात कमलाराजा अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती करीब 50 महिलाओं की रात 9 बजे से तबीयत बिगड़ना शुरु हो गई। महिलाएं कांपने लगीं और उनके अटेंडर घबरा गए। हंगामा इतना हो गया कि पुलिस फोर्स को कमान संभालना पड़ी। इस मामले में संभागायुक्त ने जांच के आदेश दिए और एडीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी जांच पूरी की और संभागायुक्त को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि केआरएच के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में नर्स ने मोनोसेफ की जगह एम्पिसिलिन इंजेक्शन लगाए है। बैक्टिरियल फंगस रिपोर्ट भी मंगवाई गई जो ओके आई थी। एक नर्स को 45 मरीजों को इंजेक्शन लगाना था और उसने घटना वाले दिन एक घंटे में ही महिलाओं को जल्दी जल्दी इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन इतनी जल्दबाजी में लगाए गए कि रिएक्शन हो गया। 45 महिलाओं को इंजेक्शन लगने में ढ़ाई घंटे का समय लगना चाहिए था। मोनोसेफ और एम्पिसिलीन एक ही तरह के काम करते हैं। एक नर्स ने यह इंजेक्शन लगाए जबकि यह एक नर्स के जिम्मे नहीं छोडना चाहिए था। इस पूरी जांच में जीआरएमसी के संबंधित डॉक्टरों सहित 18 लोगों के बयान हुए हैं।