Loading...
अभी-अभी:

जेयू डिप्टी रजिस्ट्रार की नियुक्ति पर फिर बढ़ा विवाद

image

Sep 25, 2017

ग्वालियर : जीवाजी विश्वविद्यालय में एक डिप्टी रजिस्ट्रार अरूण चौहान की नियुक्ति को लेकर विवाद बढ़ गया हैं। कांग्रेस के छात्र संगठन ने इस नियुक्ति को नियम विरूद्ध बताते हुए आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी हैं।

दरअसल सीएम हेल्प लाइन में एक छात्र की शिकायत के बाद चौहान को ग्वालियर से हटाकर उन्हें रीवा विश्वविद्यालय में अटैच कर दिया गया था, लेकिन चौहान ने वहां ज्वाइन नहीं किया, बल्कि मेडिकल भेजवा दिया। इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग ने उसका अटैंचमेंट खत्म कर उन्हें बहाल कर दिया।

एनएसयूआई का कहना हैं कि बिना रिलीविंग आर्डर के वो विश्वविधालय में दोबारा नियुक्त कैसे हो सकते हैं। छात्र नेताओ ने चौहान को छात्रों का विरोधी बताते हुए आंदोलन करने की बात कही हैं। वहीं विश्वविद्यालय ने चौहान के दोबारा ज्वाइनिंग को नियमानुसार बताया हैं।