Loading...
अभी-अभी:

टीचर की मार से बच्चे के दिमाग की नस में पहुंची चोट, बॉम्बे में ईलाज

image

Jan 5, 2018

**जबलपुर।** तिलवारा थाना अंतर्गत लिटिल वर्लड स्कूल में बच्चे के साथ टीचर द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 21 दिसंबर है, जिसके बाद से न तो पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई की और न ही स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका के खिलाफ कोई एक्शन लिया पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने छात्र का मेडिकल परीक्षण करवाकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल छात्र जन्मेजय पचैरी, जो लिटिल वल्र्ड स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। 21 दिसंबर को जन्मेजय और उसकी कक्षा में पढ़ने वाले दूसरे छात्र के साथ झगड़ा हुआ। टीचर अमरदीप अरोड़ा ने दोनों को झगड़ते देखा और पास में बुलाकर जन्मेजय की पिटाई कर दी, इस दौरान टीचर ने एक डायरी से जन्मेजय के सिर में मार दिया जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे। टीचर उसे सिंक रूम में ले गई और आंख बंद करके कुछ देर आराम करने के लिए कहा, जिसके बाद जन्मेजय को हर चीज दो नजर आने लगीं वहीं उसकी दोनों आंखों का डायरेक्शन भी अलग-अलग हो गया। जन्मेजय के साथ हुई घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसके पिता आशीष को फोन कर स्कूल बुलाया और टीचर ने खुद ही उसे पीटने की बात कबूल की। हालांकि जन्मेजय को जो समस्या हुई है, उसे लेकर आशीष ने स्कूल की प्रिंसिपल और पुलिस में शिकायत भी की लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं जन्मेजय का बाॅम्बे में इलाज भी कराया गया जहां डाॅक्टरों का कहना है, कि उसके दिमाग की कोई नस में चोट पहुंची है, जिसके कारण आंखों का डायरेक्शन बदल गया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक सिर्फ आवेदन लिया है। सीएसपी का कहना है कि उनके पास शिकायत आई थी जिस पर उन्होंने पहले तो बच्चे का इलाज करवाने की सलाह दी, जिसके बाद आज एमएलसी करवाई गई है। जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।