Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन में शैव महोत्सव आरम्भ

image

Jan 5, 2018

उज्जैन। शैव महोत्सव की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर शैव दर्शन पर आधारित पुस्तक का मंच से विमोचन किया गया साथ ही डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकिट जिस पर सम्राट विक्रमादित्य की ताम्र मुद्रा अंकित है एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग पर आधारित पोस्ट कार्ड की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघचालक मोहनराव भागवत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद, आचार्य महामंडलेष्वर विषोकानंद , महामण्डलेश्वर, विष्वात्मानंद , महामण्डलेष्वर भवानीनंदन यति सहित कई संत शामिल हो रहे है। उदघाटन सत्र पर पहला संबोधन भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ ने किया उन्होंने कहा की भारत ही विश्व का एक मात्र देश है जहाँ शांति है और मृत्यु पश्चात प्रत्येक व्यक्ति के आगे स्वर्गीय लग जाता है। शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा की शैव महोत्सव की आज शुरुआत हुए है और अब यह महोत्सव हर बार मनाया जाएगा। शैव महोत्सव का मुख्य सन्देश सामाजिक समरसता है । सरकार द्वारा धार्मिक आयोजन कराने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा की जनता की जिंदगी बनाना भी सरकार का काम है यह आदि अनादि काल से चला आ रहा है पहले राजा महाराजा किया करते थे । संतो के मार्गदर्शन में सरकार आम जन की जिंदगी अच्छी बनाने का काम कर रही है। सर संघसंचालक डॉ मोहनराव भागवत ने उद्बोदन में कहा की भगवान शिव के मंदिर देश में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशो में है जो की स्वयं भू है उन्हें किसे ने निर्माण नहीं किया । आज के समय में दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है ऐसे में केवल भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ शांति दिखाई दे रही है और शांति प्राप्त करने एक ही तरीका है शिव भक्ति। आज से शुरू हुए शैव महोत्सव की प्रत्येक बातो को हमें हमारे जीवन में उतारना होगा हमें शिव बनना होगा। कार्यक्रम का आभार शैव महोत्सव समिति के अध्यक्ष माखन सिंह ने किया।