Loading...
अभी-अभी:

ट्रैफिक रोबोट बना जाम का कारण, प्रशासन ने कहा - जागरूकता जरूरी

image

Jun 20, 2017

इंदौर : ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए इंदौर पुलिस रोबोट सिस्टम को तैयार करने की योजना बना रहा है। इस काम के लिए पुलिस कई अत्याधुनिक योजनाओं पर निजी कॉलेजों की मदद लेगी। इधर बर्फानी धाम चौराहे पर सिग्नल व्यवस्था लागू होने से सोमवार को जाम जैसे हालात बन गए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व एडीजी विपिन माहेश्वरी करीब डेढ़ साल पहले एक निजी कॉलेज में छात्रों से संवाद करने गए थे। वहां ट्रैफिक पुलिस में बल की कमी की बात सामने आई तो एक छात्र ने इस बारे में कहा था कि क्यों न रोबोट के माध्यम से ट्रैफिक संभाला जाए जिस पर एडीजी ने छात्रों से ही इस बारे में तैयारी करने के लिए कहा था।

उसके बाद उसी कॉलेज के संचालकों ने इस रोबोट को तैयार करवाने के लिए कहा और डेढ़ साल की मेहनत के बाद यह रोबोट तैयार हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अब कुछ अन्य निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ मिलकर नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जल्द ही इनका ट्रायल भी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक रोबोट की लागत करीब 30 लाख रुपए आई है लेकिन धीरे-धीरे इसमें अपडेट कर उत्पादन बढ़ाया जाएगा तो लागत कम हो जाएगी जिससे चौराहे पर पुलिसकर्मियों को खड़ा नहीं रखना पड़ेगा। अधिकारी अब इसे लेकर भी तैयारी कर रही है। जल्द ही कुछ संस्थाओं के साथ चर्चा की जाएगी।