Loading...
अभी-अभी:

डीआईजी ने 2 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

image

Nov 23, 2017

भोपाल : राजधानी के दो अलग-अलग थानों के एक एसआई और एक एएसआई को काम में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है। जहां पहला मामला राजधानी भोपाल के थानों में हो रहे सीमा विवाद का है।

रेलवे अस्पताल में गैंगमैन की मौत के बाद स्टेशन बजरिया थाने पहुंचे डीआईजी संतोष सिंह का कहना है कि अस्पताल के कर्मचारी को देर रात साढ़े तीन बजे से सुबह साढ़े छह बजे तक स्टेशन बजरिया, हबीबगंज और गोविंदपुरा थानों के चक्कर लगवाए गए।

हैरानी की बात यह रही कि तीनों ही थानों में मर्ग कायम नहीं हुआ। लापरवाही सामने आते ही थाने के एसआई रामगोपाल साठे को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं। इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और ऐसे लापरवाही नहीं बरती जाए, इसके लिए सभी तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

वहीं दूसरे मामले में सूखीसेवनिया थाना में पदस्थ एएसआई इंदल सिंह चौहान को निलंबित किया गया है। इंदल सिंह ने एमपीनगर के होटल में एडवोकेट राजेश व्यास के साथ मिलकर होटल कर्मियों से मारपीट की थी। जिसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसकी सत्यता पाई गई है। जिस पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।