Loading...
अभी-अभी:

दबंगो द्वारा किया जा रहा अवैध फैक्ट्रियों का संचालन

image

Dec 27, 2017

सागर । सागर से सटे ग्राम पंचायत मझगवां पंचायत में शहर के दबंगो के द्वारा और सरकारी अफसरों की मिलीभगत से अवैध फैक्ट्रियों का संचालन किया जा रहा था जिसकी शिकायत करने के बाद भी इन अवैध फेक्ट्री संचालको के ऊपर कोई भी असर होता नही दिख रहा था।
सागर शहर में मझगवां ग्राम की बेसकीमती जमीन पर इन दिनों राजस्व विभाग कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखाई देता नजर आ रहा है सागर शहर का एकमात्र इंडस्ट्री एरिया जो इस समय बहुत ही कीमती जगह है, मझगवां ग्राम से ही सटा हुआ है  इसी का फायदा उठाकर शहर के कतिपय दबंग शासन से सांठगांठ कर बेसकीमती जमीन पर कब्जा किये हुऐ है
वहीं दूसरी तरफ फैक्ट्री के  कर्मचारी  की बात माने तो इनके मालिक के पास सिर्फ दो या तीन एकड़ जमीन है और वह अपने खेत के आगे शासन की जमीन पर वेवजह कब्जा करते जा रहे हैं । इस संबन्ध में ग्राम पंचायत के चोकीदार से बात की तो उन्होंने इस अवैध फैक्ट्रियों के बारे मैं  साफ शब्दों में कहा की पंचायत ने कई दफा इन अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ चालान दिए लेकिन इन फेक्ट्री संचालकों की दबंगई और शासन प्रशासन की मिली भगत के कारण इन पर आज तक कोई भी कर्यवाही नही हो पाई हैै। 

इस संबन्ध में ग्राम पंचायत के सरपंच से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार आला अधिकारी से कर चुके हैं पर इन फैक्ट्री संचालकों की ऊपर तक पहुंच होने के कारण यह इस बेसकीमती जमीन पर कब्ब्जा जमाये हुऐ है इन फेक्ट्री संचालकों द्वारा वेवजह तार बंदी कर आने जाने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है अगर इन अवैध फैक्ट्रियों पर जल्द कर्यवाही नही होती है तो मझगवां ग्राम के रहवासी सड़कों पर उतरने को  मजबूर हो जाएंगे
वहीं जब इस संबन्ध में जिला कलेक्टर से इस बेसकीमती जमीन और अवैध रूप से संचालित हो रही फैक्ट्रियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बेसकीमती जमीन और फेक्ट्री के बारे में बताया की ये जानकारी मीडिया द्बारा प्राप्त हो रही है इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जावेगी।