Loading...
अभी-अभी:

देवीअहिल्या विश्वविद्यालय में हंगामा, कर्मचारियों ने किया हड़ताल

image

Mar 22, 2017

इंदौर। देवीअहिल्या विश्वविद्यालय विवादों का पर्याय बन चूका है। भले ही वो गैरशिक्षण कमर्चारियों की हड़ताल का मामला हो या फिर हेमा मालिनी के डांस का। हर मामले में यूनिवर्सिटी में हंगामा होना आम बात हो गया है। ऐसा ही एक हंगामा आज बुधवार को भी देखने को मिला। डीएवीवी में छात्र संगठन के कार्यकर्ता विद्यार्थियों के रुके हुए रिज़ल्ट को लेकर कुलपति से मिलने पंहुचे। लेकिन कुलपति को यूनिवर्सिटी में ना पाकर छात्र नेता कुलपति के दफ्तर के बाहर धरना देकर कुलपति के इंतजार में बैठे गए। छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही और गैर जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए, जमकर हंगामा किया। हालांकि हंगामे के बाद कुलपति अपने ऑफिस पहुंचे और छात्रों की समस्या को भी सुना।