Loading...
अभी-अभी:

दिव्यांग को किया पटवारी परीक्षा से वंचित,मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

image

Dec 26, 2017

देवास। पटवारी परीक्षा देने पहुंचा दिव्यांग पटवारी परीक्षा नहीं दे पाया। जानकारी अनुसार नितिन बघेल जो दोनों हाथों से विकलांग हैं, को प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके लिए युवक ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। यह पटवारी परीक्षा 19 दिसंबर को उज्जैन में होना थी।

बडी आशा और उम्मीदों का समंदर लेकर दिव्यांग नितिन पटवारी बनने की तैयारी कर रहा था । पर जब 19 दिसंबर को पटवारी की परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचा तो एक पल में नितिन के सपने चूर चूर हो गए। पहले तो उसे अधिकारियों ने बैठाया फिर कहा, व्यापम अधिकारियों से बात कर लो आप नहीं दे सकते पटवारी की परीक्षा।

जब नहीं बैठाना था परीक्षा में तो क्यों भेजा रोल नं...

बाद में नितिन ने  कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। युवक का कहना है क्यों नहीं दे सकता मैं पटवारी की परीक्षा। जबकि मैंने पटवारी परीक्षा का फॉर्म भरते समय अपने विकलांगता के सभी प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ लगाये थे।यदि परीक्षा में सम्मिलित नहीं करना था ,तो फिर उसका रोल न.क्यों भेजा।